Top Most important MCQ Questions For Class 9 Science Chapter 1 हमारे आस – पास के पदार्थ
Q1. किसी गैस का द्रव में परिवर्तित हुए बिना सीधे ठोस अवस्था में परिवर्तित होने की क्रिया को कहते है?
(a ) संघनन
(b ) द्रवण
(c ) वाष्पन
(d ) उर्ध्वपातन
उत्तर- (d )
Q2 . वह ताप जिस पर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है, क्या कहलाता है?
(a ) गलणांक
(b ) क्वथनांक
(c ) क्रान्तिक ताप
(d ) क्रान्तिक बिन्दु
उत्तर- (a )
Q 3. अमोनियम क्लोराइड को गर्म करने से क्या होता है ?
(a) द्रवण
(b ) विघटन
(c ) ऊर्ध्वपातन
(d ) संघनन
उत्तर- ( C )
Q 4. पदार्थ के कणों को एक साथ बाँधकर रखनेवाला बल क्या कहलाता है?
(a ) अंतरा – अणुक स्थान
(b ) बंधन
(c ) अंतरा – आणुक बल
(d ) नाभिकीय बल
उत्तर- (c)
Q 5. कणों के बीच आकर्षण ताकत किसमें सबसे अधिक होता है ?
(a ) ठोस
(b ) द्रव
(c) गैस
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a )
Q6 . वह प्रक्रिया जिससे इत्र की गंध वायु में चारों ओर फैल जाती है,वह कहलाती है?
(a ) वाष्पन
(b ) विसरण
(c ) संघनन
(d ) द्रवण
उत्तर-(b)
Q7. हमारे आस – पास उपस्थित पदार्थ कितनी अवस्था में होता है ?
(a ) एक
(b ) दो
(c ) तीन
(d ) चार
उत्तर- (c )
Q 8. निम्न में से कौन पदार्थ का मौलिक गुण है ?
(a ) द्रव्यमान और आयतन
(b ) तापक्रम और दाब
(c ) घनत्व और संपीड्यता
(d ) ठोस, द्रव और गैस
उत्तर- (a )
Q9. निम्न में द्रव को चुनें?
(a ) जल
(b ) वाप्प
(c) बर्फ
(d ) हवा
उत्तर- (a )
Top MCQ Questions For Class 9 Science Chapter 1 Notes
Q 10. पदार्थ के कण ?
(a ) अतिसूक्ष्म होते है
(b ) गतिज ऊर्जायुक्त होते हैं
(c ) एक – दूसरे को आकर्षित करते हैं ।
(d ) इनमें सभी
उत्तर- (d)
Q11. निम्न में से कौन ठोस नहीं है?
(a ) मोम
(b ) गंधक
(c ) मैग्नीशियम
(d ) पारा
उत्तर- (d )
Q 12. पदार्थ की कितनी अवस्था होती हैं ?
(a ) तीन
(b ) चार
(c ) पांच
(d ) छ:
उत्तर- (a)
Q 13. वायु या हवा का दाब जैसे- जैसे घटता है वैसे-वैसे द्रव का क्वथनांक ?
(a ) बढ़ता है
(b ) घटता है
(c) स्थित रहता है
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b )
Q 14. निम्न में से कौन पदार्थ का गुण नहीं है ?
(a) घनत्व
(b ) संपीड्यता
(c ) तरंग धैर्य
(d ) विसरण
उत्तर- (c )
Q 15. किसकी संपीड्यता सबसे कम होती है ?
(a ) ठोस
(b ) द्रव
(c) गैस
(d ) प्लाज्मा
उत्तर- (a )
Q16. निम्न में से किसका घनत्व सबसे अधिक होता है ?
(a ) ठोस
(b ) द्रव
(c) गैस
(d ) प्लाज्मा
ANS:- a
Q17. गर्म करने पर गैस का आयतन ?
(a ) बढ़ जाता है ।
(b ) घट जाता है
(c ) अपरिवर्तित रहता है
(d )) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a )
Q 18. गैस का द्रव में परिवर्तन क्या कहलाता है ?
(a) गैसीकरण
(b ) उर्ध्वपातन
(c ) संघनन
(d ) जमना
उत्तर- (c)
Q19. किसी ठोस पदार्थ का सीधे वाष्प में परिवर्तन क्या कहलाता है?
(a ) वाष्पन
(b ) उबलना
(c ) संघनन
(d ) उर्ध्वपातन
उत्तर- (d )
Top MCQ Questions For Class 9 Science Chapter 1 Ncert Notes
Q20. निम्न में से किसमें आन्तराण्विक स्थान सर्वाधिक होती है ?
(a ) जल
(b ) हवा
(c) मिट्टी
(d ) आग
उत्तर- (b )
Q21. वाष्पन की प्रक्रिया से क्या उत्पन्न होती है?
(a ) गर्मी
(b ) ठंडक
(c ) ताप में वृद्धि
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b )
Q22. सौरमण्डल में प्लाजमा अवस्था की उत्पत्ति का कारण क्या है ?
(a ) निम्न ताप
(b ) उच्च दाब
(c ) उच्च ताप
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( C )
Q23. किसी पदार्थ का केल्विन मैं ताप 673.158 सेल्सियस या सेंटीग्रेड मे इस ताप का मान क्या होगा ?
(a) 373.75
(b ) 273.15
(c ) 473.15
(d ) 400
उत्तर- (d )
Q 24 .आर्द्र हवा में गीले कपड़े सूखते हैं ?
(a ) देर से
b ) जल्द से
c ) उमस के कारण
(d ) ठंडक के कारण
उत्तर- (a )
Q25. किस अवस्था में अणुओं की कर्जा सबसे कम होता है ?
(a ) ठोस
(b ) द्रव
(c) गैस
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a )
Class 9th Science Objective Question in Hindi
Q26. निम्न में कौन सा सबसे अधिक संपीड्न है ?
(a ) हवा
(b ) जल
(c ) लकड़ी
(d ) लोहा
उत्तर- (a )
Q27. 100°C ताप का केल्विन में क्या मान होता है ?
(a) 200.15
(b ) 373.15
( e ) 473.15
(d ) 573.15
उत्तर- (b )
Q28. हवादार जगहों पर द्रव के वाष्पन का वेग ?
(a ) घट जाता है
(b ) बढ़ जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b )
Q29. तापमान बढ़ाने पर कोई ठोस पदार्थः-
(a ) द्रव में परिवर्तित हो सकता है
(b ), बिना द्रव में बदल सीधे गैसीय अवस्था में जा सकता है
(c ) अपरिवर्तित रह सकता है
(d ) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d )
Q30. निम्नलिखित में कौन सा पदार्थ का गुण नहीं है ?
(a ) स्थान घेरना
(b ) द्रव्यमान होना
(c ) आयतन होना
(d ) नंगी आँखों से दिखाई नहीं देना
उत्तर- (d )
Q31. निम्नलिखित में कौन सा पदार्थ है ?
(a ) गंध
(b ) ठंडा
(c) प्रेम
(d ) ठंडा पेय
उत्तर- (d )
Class 9 Science Objective Questions In Hind
Q32. 470°K का मान सेल्सियस में होगा ?
(a ) 20 °C
(b ) 97°C
( C ) 197° C
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c )
Q 33. निम्नलिखित में कौन सा पदार्थ नहीं है ?
(a) हवा
(b ) जल
(c) स्नेह
(d ) भोजन
उत्तर- (c )
Q 34. किस अवस्था में अणुओं की कर्जा अधिकतम होता है ?
(a ) ठोस
(b ) द्रव
(c) गैस
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( C )
Top MCQ Questions For Class 9 Science Chapter 1
Q35. निम्नलिखित में द्रव में कौन सा अनिश्चित है ?
(a ) घनत्त्व
(b ) आकार
(c ) आयतन
(d ) द्रव्यमान
उत्तर- (b )
Q 36. बर्फ का एक टुकड़ा पानी की सतह पर तैरता रहता है, क्योंकि
(a ) यह जल से भारी होता है
(b ) बर्फ और जल का घनत्य समान होता है
(c ) बर्फ घनत्व जल से कम होता है।
(d ) बर्फ का घनत्व जल से अधिक होता है
उत्तर- ( C )
Q 37. निम्न में किसका उर्ध्वपातन होता है?
(a) गंधक
(b ) आयोड
(c ) मैग्नीशियम
(d ) ब्रोमिन
उत्तर- (b )
Q38. शुष्क बर्फ क्या होती है ?
(a ) बर्फ का सूखा हुआ टुकड़ा
(b ) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ठोस कार्बन डाइ सल्फाइड
(d ) ठोस एल्कोहल
उत्तर- (b )
Class 9 Science Important MCQs Chapter – 1
Q39. निम्नलिखित में कौन सा तरल पदार्थ नहीं है ?
(a) जल
(b ) पारा
(c ) हवा
(d ) लोहा
उत्तर- (d )
Q40. एक गिलास जल में दो चम्मच चीनी मिलाने पर भी उसके जल के स्तर में कोई परिवर्तन नहीं होता क्योंकि चीनी के कण ?
(a ) वाष्पीकृत हो जाते हैं
(b ) जल के कणों के बीच व्यवस्थित हो जाते हैं
( C ) जल के कणों से जुड़ जाते हैं
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b )
Q41. निम्नलिखित में कौन सी सही नहीं है ?
(a ) पदार्थ सूक्ष्म कणों से बना है
(b ) पदार्थ के कण निरंतर गतिशील रहते हैं
(c ) ठोस पदार्थ का घनत्व द्रव से अधिक होती है ।
(d ) ठोस पदार्थ का संपीड्यता द्रव से अधिक होती है
उत्तर- (d )
Q42. दाब के प्रभाव से पदार्थ का आयतन कम होने की क्रिया को क्या कहा जाता हैं ?
(a ) संपीड्यता
(b ) घनत्व
(c ) विसरण
(d ) संघनन
उत्तर- (a )
Q43. किसी पदार्थ के इकाई आयतन का द्रव्यमान को क्या कहा जाता हैं ?
(a ) दाब
(b ) संपीड्यता
(c ) घनत्व
(d ) आकृति
उत्तर- ( C )
Class 9th Science Objective Question in Hindi
Q44. जिस ताप क्रम पर जल के वाष्प का दाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है, उस द्रव को क्या कहते है ?
(a ) हिमांक कहते हैं
(b ) क्वथनांक कहते हैं
(c ) गलनांक कहते हैं
(d) ) वाष्पांक कहते हैं
उत्तर- (b )
Q45. 0°C का मान केल्विन स्केल में होगा ?
(a) 250K
(b ) 273K
(c ) 293K
(d ) 393K
उत्तर- (b )
Video link:-
0 Comments