Class 10 Science Chapter 2 McQ in Hindi : अम्ल क्षारक एवं लवण Objective Questions
अम्ल, क्षार और लवण (Acid -Base and Salt)
Q1.निम्नलिखित में कौन क्षारक है?
(A) ZnO
(B) SO2
(C) CO2
(D) NO2
Q2.बेकिंग पाउडर है ?
(A) मिश्रण
(B) यौगिक
(C) तत्व
(D) मिश्रधातु
Q3.उदासीन विलयन का pH मान होता है ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 14
Q4.जल में घुलनशील क्षारक कहलाते हैं ?
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5.‘NaOH’ है
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q6. धातु के ऑक्साइड होते हैं ?
(A) अम्ल
(B) लवण
(C) क्षारक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में कौन अम्ल है?
(A) CaO
(B) KOH
(C) NaCl
(D) HCl
Q8.सिल्वरक्लोराईड(AgCl) का रंग क्या है?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
Q9. इनमें कौन सबसे अधिक अम्लीय है?
(A) pH=1
(B) pH= 5
(C) pH = 8
(D) pH=10
Q10. निम्नांकित में कौन लवण है?
(A) HCl
(B) Nacl
(C) NaOH
(D) KOH
Q11. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है ?
(A) H2S2O7
(B) H2SO4
(C) H2S2O3
(D) H2S2O8
Q12. सोडियम कार्बोनेट का अणु सूत्र है ?
(A) Na2CO3
(B) NaHCO3
(C) NaCO3
(D) NaCl
Q13. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है?
(A) CH4
(B) CO2
(C) CaCl2
(D) NH3
Q14. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है ?
(A) सफेद
(B) हरा
(C) लाल
(D) भूरा
Q15. जल का pH होता है ?
(A) 0
(B) 7
(C) 3
(D) 10
Q16. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है?
(A) CaO
(B) KOH
(C) HCl
(D) Na2O
Q18. एक विलयन नीले लिटमस को लाल करता है, तो विलयन का pH निम्नांकित में क्या होगा?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 6
Q19. एक्वा रेजिया मिश्रण में HCI एवं HNO3 का अनुपात होता है ?
(A) 3 :1
(B) 1 :3
(C) 2 : 2
(D) 1 : 2
Q20. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मानदेता है?
(A) 2
(B) 7
(C) 6
(D) 10
Q21. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवत: क्या होगा?
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 8
Q 22. नीला थोथा (तूतिया) का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CuSO4 .7H2O
(B) CuSO4 .5H2O
(C) CuSO4 .4H2O
(D) CuSO4 .10H2O
Q23. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है?
(A) Na2CO3
(B) CaCO3
(C) NaHCO3
(D) NaNO3
Q24. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र होता है ?
(A) C2H5OH
(B) C6H12O6
(C) CHO
(D) C6H6
Q25. खड़िया का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) MgCO3
(B) CaO
(C) CaCO3
(D) Ca(HCO3)
Q26. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है ?
(A) CaCl2
(B) CaO
(C) CaOCl2
(D) CaOCl
Q27. निम्न में कौन अम्ल नहीं है?
(A) HCl
(B) HNO3
(C) H2SO4
(D) KOH
Q28 . निम्नांकित यौगिकों में कौन अम्ल है?
(A) CuO
(B) H2SO4
(C) Na2O
(D) Ca(OH)2
Q29. सक्रिय धातुएँ अम्ल से विस्थापित करती हैं ?
(A) Cl2
(B) O2
(C) H2
(D) SO2
Q30. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। उसका pH मानहोगा ?
(A) PH 7 होगा
(B) PH 0 से अधिक और 7 से कम
(C) PH 7 से अधिक
(D) इन में से कोई नहीं
Q31. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूना-जल को दुधिया कर देता है। इस विलयन में कौन-सा पदार्थ उपस्थित है?
(A) NaCl
(B) HCI
(C) LiCl
(D) KCI
Q32. जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है ?
(A) धोवन सोडा
(B) बेकिंग पाउडर
(C) फिटकरी
(D) विरंजक चूर्ण
Q33. विरंजन के लिए प्रयुक्त होता है ?
(A) नौसादर
(B) खड़िया
(C) ब्लीचिंग पाउडर
(D) लाल दवा
Q34. बहते हुए रक्त को रोकने में उपयोगी यौगिक है?
(A) खाने का सोडा
(B) नौसादर
(C) धोवन सोडा
(D) फिटकरी
Q35. निम्न में कौन-सा पदार्थ ऊर्ध्वपातन गुण प्रदर्शित करता है?
(A) NaCl
(B) Na2CO3
(C) NH4CI
(D) CaOCl2
Q36. पोटाश एलम (फिटकरी) का सही रासायनिक सूत्र होता है ?
(A) Al2(SO4)3 . 24H2O
(B) Al2(SO4)3 . 5H2O
(C) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O
(D) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 7H2O
Q37. बहुक्षारक अम्ल के आंशिक उदासीनीकरण से प्राप्त होता है ?
(A) अम्ल लवण
(B) क्षारकीय लवण
(C) सामान्य लवण
(D) मिश्रित लवण
Q38. निम्नांकित में कौन क्षारकीय ऑक्साइड है?
(A) SO2
(B) NO2
(C) P2O5
(D) Na2O
Q39. निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है?
(A) CaO
(B) SO2
(C) MgO
(D) CuO
Q40. Pb(OH)NO3किस प्रकार का लवण है?
(A) अम्लीय लवण
(B) सामान्य लवण
(C) क्षारकीय लवण
(D) मिश्रित लवण
Q41. हमारा शरीर pH मान के किस परिसर में सही तरीके से कार्यकरता है?
(A) 2-3
(B) 5-7
(C) 7.0-7.8
(D) 9.0 – 9.5
Q42. अम्ल-वर्षा कहलाने के लिए आवश्यक है कि वर्षा के जल काpH मान
(A) 7 से कम हो जाए
(B) 5.6 से कम हो जाए
(C) 8.6 से अधिक हो जाए
(D) 10 हो जाए
Q43. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया, अर्थात [Mg(OH)2] के जलीयविलयन का निम्नांकित में किस रूप में उपयोग होता है?
(A) ऐंटैसिड
(B) ऐनालजेसिक
(C) ऐंटिबायोटिक
(D) ऐंटिसेप्टिक
0 Comments