Class 10 science | धातु और अधातु | vvi MCQ objective | Science class 10 maq | class 10 science mcq
1.कठोर सतह से टकराने पर आवाज उत्पन्न करती है उन्हें क्या कहते हैं ?
Ans:- सोनोरस (ध्वानिक)
2. एक ऐसे धातु का उदाहरण दें इसे चाकू द्वारा आसानी से काटा जा सकता है ?
Ans:- सोडियम (Na)
3. एक ऐसे धातु का नाम लिखे जो उष्मा के सर्वोत्तम चालक होती है ?
Ans:- सिल्वर (Ag)
4. एक ऐसे धातु का नाम लिखे जो उष्मा की अल्पतम चालक होती है ?
Ans:- लेड ( Pb )
5. एक ऐसे धातु का नाम लिखिए जो हथेली पर रखने से पिघलने लगती है ?
And:- गैलियम ( Ga )
6. एक ऐसे अधातु का नाम लिखें जो चमकीला होता है ?
Ans:- आयोडीन ( I )
7. एक ऐसे अधातु का नाम लिखे जो विद्युत का सुचालक होती है ?
Ans:- ग्रेफाइट
8. एक ऐसे धातु का नाम लिखे जो उष्मा की कुचालक होती है ?
Ans:- पारा (Hg) , लेड ( Pb )
9. ऐसे धातुओं के नाम बताएं जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है ?
Ans:- सोना (Au), प्लैटिनम (Pt)
10. एक ऐसे धातु का नाम बताएं जो कमरे के ताप पर द्रव होती है ?
Ans:- पारा (Hg)
11. एक ऐसी अधातु का नाम बताएं जो सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है ?
Ans:- ब्रोमीन (Br)
12. उस धातु का नाम बताएं जो विद्युत के प्रभाव का तीव्र प्रतिरोध करता है ?
Ans:- पारा ( Hg )
13.दो ऐसे धातुओं के नाम बताएं जो सर्वाधिक आघातवधर्य तथा तन्य हो ?
Ans:- सोना (Au) तथा चांदी (Ag)
14.किन्हीं दो उपधातु (मेटालॉयड्स) तत्वों के नाम एवं रासायनिक संकेत लिखें ?
Ans:- सिलिकॉन-( Si ) जर्मेनियम- ( Ge )
15.विद्युत परिपथ बनाने में किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
And:- तांबा ( Cu )
16.एक ऐसी अधातु का नाम लिखे जो गैस अवस्था में पाई जाती हैं ?
Ans:- हाइड्रोजन ( H2 )
17.दो उभयधर्मी ऑक्साइड के नाम लिखें ?
Ans:- एलमुनियम ऑक्साइड ( Al2O3 ) , जिंक ऑक्साइड ( ZnO )
18.पारद के एक अयस्क का नाम एवं रासायनिक सूत्र लिखें ?
Ans:- सिनेबार -( HgS )
19. सिनेबार किस धातु का अयस्क है ?
Ans:- पारद
20. सबसे कम उष्मा चालकों के नाम बताएं?
Ans:- सीसा ( Pb ) तथा पारा ( Hg )
21.भूपर्पटी में सर्वाधिक प्रचुर तत्व का नाम बताएं ?
Ans:- ऑक्सीजन ( O2 )
22. भूपर्पटी में दूसरे सर्वाधिक प्रचुर तत्व का नाम बताएं ?
And:- सिलिकॉन
23. क्या होता है जब धातु ऑक्साजन से अभिक्रिया करती है ?
Ans:- धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके धातु ऑक्साइड बनाती है।
24. तीन धातुओं के नाम बताइए जो हाइड्रोजन के साथ अभिक्रिया करती है ?
And:- सोडियम (Na) , पोटैशियम(K) , कैल्शियम(Ca)
25.दो धातुओं का नाम बताएं जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित करती है ?
Ans:- मैग्नीशियम (Mg) जिंक ( Zn)
26.दो धातुओं का नाम बताएं जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित नहीं कर सकती है ?
Ans:- Cu , Au
27. धातु एवं हाइड्रोजन के बीच अभिक्रिया को प्रदर्शित करने के लिए समीकरण लिखिए ?
Ans:- Ca (s) + H2 (g) --> CaH2 (s)
28. क्या होता है जब कोई धातु किसी तनु अम्ल के साथ अभिक्रिया करती है ?
Ans:- इस अभिक्रिया में धातु के लवण तथा हाइड्रोजन गैस का निर्माण होता है
Zn (s) + 2HCl (ag) --> ZnCl2 (ag) + H2(g)
29. कौन सी धातु है, जो भाप के साथ भी अभिक्रिया नहीं करती ?
Ans:- सिसा, कॉपर, चांदी तथा सोना
30. कौन सी धातु है, जो तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ तेजी से अभिक्रिया करती है ?
Ans:- मैग्नीशियम (Mg)
31. दो ऐसे धातुओं के नाम लिखिए जिनका गलनांक बहुत कम होता है ?
Ans:- (i) गैलियम (ii) सीजीयम
32. किस धातु को छोड़कर सभी धातुएं कमरे के ताप पर ठोस होती है ?
Ans:- पारा ( मर्करी )
33. दो ऐसे धातु हैं, जो अती तनु HNO3 के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस उत्सर्जित करती है, धातु के संकेत लिखें ?
Ans:- (i) Mg (ii) Mn
34. एक अधातु का नाम लिखे जो कठोरता होता है ?
Ans:- कार्बन के अपरूप हीरा
35. किन्हीं दो धातुओं के नाम लिखे जो जल में आग उत्पन्न करती है ?
Ans:- (i) पोटैशियम (ii) सोडियम
36. आयरन की भाप के साथ अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए ?
Ans:- 3Fe + 4H2O --> Fe3O4 +4H2
37. सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन सी है ?
Ans:- Li, K, Na
38. सबसे कम अभिक्रियाशील धातु कौन सी है ?
Ans:- Ag, Au
39. धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है ?
Ans:- अपचयन की प्रक्रिया
40. कौन सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती है?
And:- सोना तथा चांदी
41. कोई धातु ऑक्साइड के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला योगिक निर्मित करता है। यह योगिक जल में विलय है यह तत्व क्या है ?
Ans:- कैल्शियम (Ca)
42. खाद्य पदार्थों के डिब्बे पर जिंक की बजाय टीन की परत क्यों होती है ?
And:- टीन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
43. ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर धातुएं कैसा ऑक्साइड बनाती है ?
Ans:- धातु ऑक्साइड
44. सबसे अधिक तन्य धातु का नाम बताएं ?
Ans:- सोना
45. कॉपर की एक मिश्र धातु का नाम बताएं ?
Ans:- पितल
46. ताम्र एवं टिन के मिश्र धातु को क्या कहते हैं ?
Ans:- कांसा
47. ताम्र एवं जिंक के मिश्र धातु को क्या कहते हैं?
And:- पीतल
48. सिसा ( लेड ) एवं टीन के मिश्र धातु को क्या कहते हैं?
Ans:- सोल्डर
49. सोल्डर नामक मिश्र धातु के कौन-कौन से अवयव है ?
Ans:- सिसा एवं टीन
50. इस्पात में कौन सी धातु उपस्थिति रहती है ?
Ans:- कार्बन
51. धातुओं से अपद्रर्व्य को हटाने के लिए सबसे अधिक प्रचलित विधि क्या है ?
And:- विद्युत अपघटनीय परिष्करण
52. अमलगम क्या है ?
And:- मिश्र धातु में एक धातु पारा हो तो उसे अमलगम कहते हैं।
53. जिंक के साथ किस अन्य धातु को मिलाकर जिंक अमलगम बनाया जाता है ?
Ans:- पारा
54. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ?
Ans:- 24 कैरेट का
55. 1 ग्राम सोने से कितनी लंबी तार खिचि जा सकती है।
Ans:- 2 किलोमीटर।
More information watch this video
Thanks for support ❤️
0 Comments