स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केंद्रों (junior) मैं नामांकन हेतु झारखंड अधिविध परिषद् (JAC) द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा CALT संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी (कोचिंग) हेतु झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केंद्र (junior) मैं नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। यह परीक्षा केवल कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं (कक्षा:- 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों/छात्रा) मैं पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं के लिए आयोजित की जाएगी। अतः आकांक्षा केंद्र (junior) मैं नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना आवेदन प्रपत्र पार्षद के वेबसाइट के माध्यम से भर सकते हैं।
>>आवेदन तिथि;- 15 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक
>>इस परीक्षा में निम्न विद्यालयों के छात्र छात्रा परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
. सरकारी विद्यालय
. झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय
. अल्पसंख्यक विद्यालय
. कस्तूरबा गांधी / मॉडल / समर्थ विद्यालय
. झारखंड सरकार से सहायता प्राप्त विद्यालय
. परिषद् से मान्यता प्राप्त विद्यालय
>> आकांक्षा 40 फार्म भरने के लिए आवश्यक Document
. पासपोर्ट साइज फोटो
. सफेद कागज पर आपका हस्ताक्षर
. आधार कार्ड का दोनों साइड का फोटो
. आपके स्कूल का नाम
. आपका फोन नंबर
>> आरक्षण करने के लिए आवश्यक Document
. जाति प्रमाण पत्र
. विकलांग सर्टिफिके
>> फॉर्म आवेदन हो जाने के बाद इसे जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) पास सत्यापित कराना
>>आकांक्षा 40 (जूनियर) परीक्षा के लिए और अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
Channel Name :- PRITAM ACADEMY
आकांक्षा 40 (जूनियर) Full Details Video link:-
Pritam academy 2 पर उपलब्ध है।
Thanks for support ❤️
Do you like motivational video
0 Comments