झारखंड में 8वीं से 12वीं तक की छात्राओं को मिलेगा ₹20,000 तक किशोरी समृद्धि योजना का लाभ | jharkhand news

 

कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के 8,86,660 छात्राओं को मिलेगा ₹20,000 तक का लाभ जानिए कैसे?




रांची : झारखंड की आठवीं से बारहवीं तक के छात्रोंं को मिलेगा किशोरी समृद्धि योजना।


योजना का नाम:- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना



योजना के लिए आवेदन कहां ?

इसके लिए झारखंड सरकार ने सभी जिलों के पंचायतों में कैंप लगाने का दिशा निर्देश दिया है । कैंप के जरिए छात्रों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।


इस योजना से लाभ ?

इस इस योजना के तहत छात्रों को मिलेगा ₹20,000 तक का लाभ


किस वर्ग के छात्रा को कितना राशि ?

  • कक्षा 8वीं के छात्रा को - ₹2000
  • कक्षा 9वीं की छात्रा को - ₹2500
  • कक्षा 10वीं की छात्रा को - ₹5000
  • कक्षा 11वीं की छात्रा को - ₹5000
  • कक्षा 12वीं की छात्रा को - ₹5000


NOTE:- छात्राओं की आयु 18 से 19 साल होने पर एकमुश्त ₹20000 मिलेगा


किशोरी समृद्धि योजना का लाभ किस परिवार को?

  • सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ किसी परिवार में पहली दो बेटियों को मिलेगा इसके लिए संबंधित बेटियों की माताओं को घोषणा पत्र देना होगा।
  • ऐसे परिवार जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मी को होंगे उनकी बेटियों को या लाभ नहीं मिलेगा।


NOTE:- केंद्र या राज्य सरकार के कर्मी परिवारों के बेटियों को यह लाभ नहीं मिलेगा।


इस योजना के तहत कितने छात्रों को मिलेगा लाभ?

झारखंड में कुल 8,86,660 छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिसमें से:-

  • कक्षा 8वीं कि छात्रों की संख्या - 2,57,729
  • कक्षा 9वीं कि छात्रों की संख्या - 1,73,976
  • कक्षा 10वीं कि छात्रों की संख्या - 1,60,092
  • कक्षा 11वीं कि छात्रों की संख्या - 1,02,513
  • कक्षा 12वीं कि छात्रों की संख्या - 0,96,350

NOTE:- 18 से 19 साल की आयु वर्ग के 96000 छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।





More information visit our YouTube channel:-


Pritam Academy 



Pritam Academy 2
Visit our channel click here


 
Thanks for support ❤️


Do you like motivational video


Post a Comment

0 Comments