JHARKHAND B.Ed Counselling date 2022-कैसे होगा काउंसेलिंग

      B. Ed COUNCELLING

झारखंड में बीएड के लिए होने वाले councelling के बारे में आज का पोस्ट Most important है,यदि आप झारखण्ड बीएड प्रवेश परीक्षा दिए थे तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप ये जान पाओगे की इसबार councelling कैसे होने वाले है इस की पूरी और सटीक जानकारी 







कितने College ? कितने सीट ? 

इस बार 136 बीएड कॉलेजों की 13500 सीटों 

Councelling तीथि:-

5 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक चलेगा

सीट लाॅक कैसे?

सीटे भी ऑन स्पॉट होगी लॉक 

Councelling का जिम्मा किसे:-

दोस्तों आप सभी के जानकारी के लिए बता दूँ अभी जेसीईबी एन्ट्रन्स लेता है और जेसीईबी हि काउंसेलिंग कराता था परंतु इस बार जेसीईबी ने तीन साल बाद आरयू यानि रांची विश्वविद्यालय को बीएड अदमिसिऑन के लिए काउंसेलिंग का जिम्मा दिया है |


कैसे करेगा रांची यूनिवर्सिटी काउंसेलिंग और किस स्थान में होगा ?

झारखण्ड बीएड ( jharkhand B ed ) काउंसेलिंग -उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने झारखण्ड राज्य के सभी बीएड कॉलेजों में एडमिसिऑन के लिए कॉनसेलिंग की जबाबदेही के रूप के रूप में तीन साल बाद रांची यूनिवर्सिटी को दिया है और राज्य के 136 बीएड कॉलेजों में सेशन 2022-24 में नामांकन के लिए 5 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक काउंसेलिंग की जाएगी 

councelling का स्थान:-

रांची के मोहराबादी कैंपस के पास स्थित आर्यभट्ट ऑडिटोरीअम में में ऑफलाइन काउंसेलिंग ऑफलाइन काउंसेलिंग का आयोजन किया जाएगा जो कुल 13500 सीटों के लिए होने वाला है |

 इधर उच्च शिक्षा विभाग का पत्र मिलते ही रांची विवि द्वारा Admission लेने की तैयारी शुरू कर दी है |


झारखण्ड बीएड काउंसेलिंग के लिए कितना Fee लिया जाएगा ?

झारखण्ड बीएड में ADMISION के लिए जो ऑफलाइन काउंसेलिंग होगा उसके लिए 600 रुपया शुल्क भी लिया जाएगा और यह शुल्क सोमवार से अनलाइन जमा किया जा सकता है | आपको बताते चले की इसबार का जो काउंसेलिंग होने जा रहा है इसमे काफी सारे बातों का ध्यान रखा जाएगा क्योंकि इसबार जेसीईबी ने काउंसेलिंग का पूरा भार रांची विश्वविद्यालय को सोंप दिया है ,जिसके लिए अगर आपको councelling में भाग लेकर झारखण्ड के बीएड कॉलेजों से बीएड में दाखिला लेना है तो सबसे आपको काउंसेलिंग में हिस्सा लेकर अपने लिए एक सीट बुक करना पड़ेगा ।

 इस बार ऐसे होगी बीएड काउंसेलिंग:-

जैसा की इसबार आरयू को बीएड के लिए काउंसेलिंग का जिम्मा दिया गया है तो रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा काउंसेलिंग का प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है , 5 दिसम्बर से लेकर 18 दिसम्बर तक यानि कुल 13 दिनों तक चलने वाली काउंसेलिंग में पहले दिन कुल 500 स्टूडेंट्स को काउंसेलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा |वही दूसरे दिन से 1000 छात्रों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया जाएगा और सभी को दो शिफ्टों में 500-500 करके बुलाया जाएगा

ऐसे होगा छात्रों का सीट बुक -jharkhand B ed अड्मिशन 2022-24 :–

बीएड कॉलेजों में एडमिसिऑन पाने वाले वैसे सभी इच्छुक स्टूडेंट्स जो जेसीईबी द्वारा आयोजित एन्ट्रन्स एग्जाम में शामिल हुए हैं , उन्हे उनके CML रैंक के अनुसार काउंसेलिंग के लिए बुलाया जाएगा एवं मोके पर ही छात्र अपनी इच्छा अनुसार कॉलेज का भी चयन कर पाएंगे |इसी के साथ उसका सीट बूक हो जाएगा तथा एक साथ 10 विद्यार्थियों को एकबार में काउंसेलिंग के लिए बुलाया जाएगा इसके लिए सारे तैयारियां रांची विवि द्वारा कर लिया जाएगा और बाकी अन्य सभी विद्यार्थी आर्यभट्ट ऑडिटोरीअम के सभागार में अपने बारी आने का इंतेजार करेंगे |

क्या बीएड काउंसेलिंग में कोई सेटिंग होता है ?

झारखण्ड बीएड काउंसेलिंग के दौरान कोई सेटिंग नहीं हो सकता है और खास करके इसबार रांची विवि के ऊपर सारा जीमेदारी है क्योंकि –

रांची विवि को बीएड कॉलेजों में काउंसेलिंग की जिम्मेदारी दी गई है |कोई गरबाड़ी मिली तो जिम्मेदार मौके पर ही सस्पेन्ड होगा |छात्रों खासकर महिला अभियार्थियों पर काउंसेलिंग के दौरान परेशानी न हो ‘इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा | - प्रो अजीत कुमार सिंह (वीसी ,रांची विवि )




More information visit our channel

👇👇👇👇👇👇👇👇

PRITAM ACADEMY JOB UPDATE


VIDEO LINK
👇👇👇👇👇👇










Post a Comment

0 Comments